उन्हें आपकी मदद चाहिए!
आइए हाथ मिलाएं और इन प्यारे जानवरों की मदद करें। इस धार्मिक और मानवीय कारण का हिस्सा बनें।
हमारे बारे में
परम पूज्यनीय अविचल सागर जी की मंगल प्रेरणा मार्गदर्शन में यह “दया भावना फाउण्डेशन” कार्य कर रहा है । सन् 2020 में स्थापना के प्रथम चरण में ही आचार्य विद्यासागर गौशाला एवं उपचार केन्द्र का कार्य प्रारम्भ किया गया । वर्तमान में फाउण्डेशन का कार्य क्षेत्रसोनागिर, जिला-दतिया (म.प्र.) है। इसके अर्न्तगत ग्वालियर से झाँसी 110 किमी. फोर लाईन हाईवे पर घायल गौवंश का उपचार कर रहे है तथा आसपास के लगभग चारों दिशाओं में 250 किमी. पर्यन्त उपचार की सेवा की जा रही है।
आपके पास इस पवित्र जानवर को बचाने की शक्ति है
संस्थापक

मुनिश्री 108 अविचल सागर जी महाराज
दया भावना फाउंडेशन का गठन 2020 में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद और उनके सबसे आज्ञाकारी शिष्य 108 श्री अविचलसागर जी महाराज द्वारा की गई पहल से हुआ। यह फाउंडेशन हमारे देश के सबसे पवित्र पशु गाय को पूरे देश में आवारा, परित्यक्त, बीमार, घायल, अनाथ और बचाने का प्रयास करता है। अपनी स्थापना के बाद से और 108 श्री अविचलसागर जी महाराज के मार्गदर्शन और प्रेरणा के तहत, फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश राज्य के जिला दतिया में सोनागीर के धार्मिक क्षेत्र में कई आश्रय / गौशालाओं का निर्माण और संचालन किया है। ये सभी गौशालाएं पूरे भारत में “आचार्य विद्यासागर गौशाला और उपचार केंद्र” के नाम से हैं और होंगी।
अपने गठन के बाद से इस फाउंडेशन ने सोनागीर और उसके आसपास कई गौशालाओं का निर्माण और प्रबंधन किया है, जिसमें 500 से अधिक गायें हैं जो उन्हें रहने योग्य वातावरण प्रदान करती हैं। मार्च 2023 तक फाउंडेशन को राज्य सरकार द्वारा 60 से अधिक गौशालाएं मिल जाएंगी जो 5000 से अधिक गायों को आश्रय प्रदान करेंगी। इन सभी गौशालाओं को बिना किसी सरकारी सहायता के फाउंडेशन और उसके स्वयंसेवकों द्वारा चलाया और प्रबंधित किया जाता है। दया भावना फाउंडेशन गायों को बचाने और आश्रय, स्वस्थ भोजन, स्वच्छ पानी, चिकित्सा उपचार और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में अपने सभी प्रयासों को समेकित कर रहा है।
दूरदर्शिता
1 – आधुनिक अस्पताल का निर्माण करना। (दतिया हाईवे पर) लागत राशि-1 करोड़
2 – 40 गौशालाओं का निर्माण करना (सम्पूर्ण भारत में ) लागत राशि-1 करोड
3 – हाईड्रोलिक एम्बूलेंस (5) लागत राशि-60 लाख
4 – काउ हैगिंग मशीन (20) लागत राशि-5 लाख
5 – प्रतिमाह औषधि हेतु धन संग्रह (प्रतिमाह 1 से 1.50 लाख)
6 – शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना।
7 – सनातन धर्म प्रचार – पाठशालाओं का संचालन।
मिशन
1- भारत के प्रत्येक हाईवे पर गौ उपचार केन्द्र स्थापित करना।
2 – घायल गायों का पूर्ण उपचार करना जब तक कि वह स्वस्थ्य नही होती।
3 – उपचार के उपरान्त गायों को सुरक्षित स्थान पर रखना।
4 – गौ उपचार हेतु अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करना।
5 – हाड्रोलिक एम्बूलेंस संचालित करना।
6 – गरीबों को भोजन व्यवस्था।
7 – शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होना।
8 – शेल्टर हाउस का निर्माण करना।
9- पानी की समस्या का समाधन करना।
10- अनाथालय एवं वृद्धाश्रम का निर्माण करना।
हमने क्या हासिल किआ
1. 800 गौवंश का सफल उपचार किया जीवन दान दिया ।
2. ग्वालियर से झाँसी 110 किमी. फोर लाईन हाईवे पर 2 साल से गौरक्षा का कार्य ।
3. गौशाला का कुशल संचालन ।
4. उपचार के उपरोक्त सर्व गौमाता को संरक्षित किया ।
5. गौसेवकों का विशाल संगठन का निर्माण किया ।
6. अहिंसा परमोधर्म की परिभाषा को सार्थक करने का सौभाग्य प्राप्त किया ।
7. आत्म कल्याण के मार्ग पर अग्रसर होने का अवसर प्राप्त हुआ ।
8. 2022 के जुलाई माह से भारत की ऐतहासिक नगरी झाँसी में भी “दया भावना फाउण्डेशन” ने अपना कार्य प्रारम्भ किया ।
9. झाँसी महानगर में कहीं भी घायल, अस्वस्थ्य गौवंश का समाचार मिलते ही हमारे गौ उपचारक उसी स्थान पर पहुँचकर उपचार करते है ।
10. झाँसी महानगर के साथ-साथ शिवपुरी हाईवे, कानपुर हाईवे, ललितपुर हाईवे टीकमगढ़ हाईवे इन सभी क्षेत्रों में समाचार मिलते ही उपचारक पहुँचकर उपचार करते है ।
अन्य पदाधिकारी

अध्यक्ष
महावीर जैन
ग्वालियर मुरार मध्य प्रदेश
पिनकोड – 474001
फ़ोन नंबर – +91-9301544144

मंत्री
शैलेन्द्र जैन
गंज सदर बाज़ार मुरार ग्वालियर मध्य प्रदेश
पिनकोड – 474001
फ़ोन नंबर – +91-9229886887

कोषाअध्यक्ष
अनुपम जैन चौधरी
R-17 निऊ कुशल नगर ग्वालियर ग्वालियर मध्य प्रदेश
पिनकोड – 474001
फ़ोन नंबर –
अन्य गौशालाएं

सोनागिर
आचार्य विद्यासागर गौशाला एवं उपचार केंद्र सोनागिरि, बडोनी रोड, दतिया, मध्य प्रदेश पिनकोड 465226

बसवाह
भांडेर रोड, बसवाह जिला दतिया, मध्य प्रदेश

बीकर
भांडेर रोड, बीकर जिला दतिया, मध्य प्रदेश

झाँसी
श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र करगुवा जिला झाँसी